बेगूं। बेगूं के ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम बारिश ने किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। वही अफीम की फसलों को इस बारिश से भारी नुकसान होने की आशंका है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है। बारिश के कारण अफीम की फसल की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। हालांकि गेहूं और चने जैसी रबी की फसलों के लिए यह बारिश लाभकारी है। इन फसलों को प्राकृतिक सिंचाई का फायदा मिलेगा।
इधर बारिश के कारण पशुपालकों ने अपने खेतों में जमा चारे को ढकने और बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ सकती है।

