Explore

Search

July 2, 2025 12:09 pm

पीपली अहीरान नेत्र शिविर में 210 लोगों के जांच और 35 आंखों के ऑपरेशन

राजसमन्द। जिले के पीपली अहीरान में स्व रेखा अहीर मेमोरियल ट्रस्ट पीपली अहीरान के सहयोग से अलख नयन मंदिर नेत्र संस्थान उदयपुर द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जिसमें 210 महिला पुरुष की नेत्र जांच कर 35 लोगों के नेत्र ऑपरेशन हेतु चयन कर उदयपुर हॉस्पिटल लेकर गए जिनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा व अन्य लोगों के दवाईया दी व चश्मा लगाने का मार्गदर्शन दिया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर ने अलख नयन मन्दिर नेत्र संस्थान से आये डॉ रतन सिंह राजपूत एवं पूरी टीम का स्वागत किया व डॉ रतन सिंह ने बताया कि समय समय पर आँखों की जांच करवाकर ट्रीटमेंट लिया जाए और खान पान का ध्यान रखें तो आँखों में कमजोरी आने से बचा जा सकता हे इस अवसर पर सरपंच गंगा बाई अहीर, पूर्व उप सरपंच नंद लाल अहीर, पूर्व सरपंच चौकड़ी लक्ष्मण सिंह दुलावत, हबीब रंगरेज, मांगी लाल अहीर, वार्डपंच देवीलाल अहीर,ग्राम विकास अधिकारी गोवर्धन लाल सालवी, विक्रम सिंह, नाना लाल प्रजापत, शंकर लाल अहीर सहित सेंकड़ों लोगों ने सहभागिता की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर