भदेसर। भदेसर में चल रही तीन दिवसीय भदेसर क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन एसडीम ऋषि सुधांशु पांडे भदेसर डिप्टी अनिल जोशी एवं भदेसर तहसीलदार शिव सिंह की और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रभु लाल प्रजापत की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आयोजक टीम के संयोजक प्रकाश लिटिल भट्ट ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें से फाइनल मैच मातेश्वरी क्लब भदेसर एवं टीम रॉयल प्रधान भदेसर के बीच खेला गया। जिसमें से टीम भदेसर रॉयल प्रधान विजेता एवं मातेश्वरी क्लब भदेसर उप विजेता रही वहीं तृतीय स्थान पर अमर क्लब भदेसर रही। प्रथम विजेता को 11 हजार 111 रू. नगद राशि, द्वितीय विजेता को 7500 नगद राशि एवं तृतीय विजेता को 5100 की नगद राशि एवं ट्रॉफी का पुरस्कार भदेसर एसडीएम भदेसर डिप्टी भदेसर तहसीलदार एवं मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य हिमांशु जानी के द्वारा प्रदान किया गया। सबसे पहले निर्णायक मंडल के छह शारीरिक शिक्षकों को सम्मानित कर समापन कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
भदेसर डिप्टी अनिल जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा की तीन दिवसीय क्रिकेट के इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने टीम प्रकाश लिटिल भट्ट को बहुत बधाई दी और कहा कि बिना किसी विवाद के तीन दिवसीय खेलों का समापन होना यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। वहीं भदेसर एसडीम ऋषि सुधांशु पांडे ने कहा की उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से भी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम के समापन में प्रकाश लिटिल भट्ट द्वारा सभी अतिथियों का आभार जताया गया एवं विजेता टीम को बधाई दी गई। समस्त ग्रामवासियों एवं खिलाड़ियों को इस अभूतपूर्व आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया गया। समापन समारोह में पूर्व प्रधान तेजपाल रेगर पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य पूर्व वार्ड पंच दिनेश गर्ग चंदन सिंह यशराज दाधीच ऋतिक गर्ग अमन मोहित खान, जितेंद्र साहू भूपेंद्र सिंह दिनेश चंद्र अजय पाल हिम्मत सिंह दिनेश सोनी मुन्ना माली राम सिंह महेश आचार्य शाहिद खेल प्रेमी एवं आयोजित टीम के सदस्य उपस्थित रहे। समापन समारोह की समाप्ति के पश्चात प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रही टीम के द्वारा एवं उपस्थित सभी क्रिकेट खिलाड़ियों के द्वारा डीजे की धुन पर जमकर नाचे एवं आयोजित टीम को बधाई दी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़