चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ का गत 22 अगस्त को खोले गए मासिक दानपत्र निकली दानराशि की गिनती जारी हैं। अब तक छह चरणों की गिनती में 22 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपए के नोटों की गिनती हुई हैं। आज सातवें चरण की गिनती की जा रही हैं। श्री साँवलिया सेठ मन्दिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
गत 22 अगस्त श्री साँवलिया सेठ की राजभोग आरती के बाद गत कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मन्दिर मण्डल प्रशासनिक अधिकारी व सदस्यों की मौजूदगी में दानपेटी खोली गई। पहले दिन 22 अगस्त को 8 करोड़ 90 लाख, दूसरे चरण में 4 करोड़ 60 लाख, तीसरे चरण में 3 करोड़ 86 लाख 50 हजार और चौथे चरण की गिनती में 2 करोड़ 50 हजार रुपए की गणना की गई। पांचवे चरण में 2 करोड़ 94 लाख और छठें चरण की गिनती में 84 लाख रुपए की गिनती हुई हैं। चढ़ावें में आए नोटों को गिनने के लिए 180 से अधिक मन्दिर मण्डल की ओर से कार्मिक लगाएं गए हैं जो अलग-अलग शिफ्ट में नोटों को गिनने का कार्य कर रहे हैं।


गणना स्थल पर मेन्युअल और सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। छह चरणों में 22 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपए राशि की गिनती हुई हैं। अभी मन्दिर के भेंटकक्ष, ऑनलाइन और कार्यालय में आने वाले चढ़ावें की गिनती बाकी हैं। इसके अलावा दानपेटी, भेंटकक्ष व कार्यालय में प्राप्त सोना-चांदी और तौल होना भी बाकी हैं। वही भंडार से निकली विदेशी मुद्राओं की गिनती भी बाकी हैं। श्री साँवलिया सेठ के रोजना यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं, इसका अंदाजा इससे से लगाया जा सकता हैं कि मासिक खोले जाने वाले भण्डार से 28 से 29 करोड़ रूपए चढ़ावें में प्राप्त हो रहे हैं। बताया जाता हैं कि श्री साँवलिया सेठ को भक्त अपने कारोबार में मन ही मन में पार्टनरशीप करते हैं। जब कारोबार में भक्त को मुनाफा होता हैं तो भक्त श्री साँवलिया सेठ को उनका हिस्सा अर्पण करते हैं। करोड़ों के चढ़ावें से मन्दिर मण्डल में तो विकास कार्य हो ही रहे हैं लेकिन मन्दिर के आसपास के 16 गांवों में भी विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। मन्दिर में श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो इसके लिए भी मन्दिर मण्डल प्रयासरत हैं।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़