चित्तौड़गढ़। गूगल मैप से रास्ता फॉलोअप करते गत मंगलवार को देर रात सोमी-उपरेड़ा बनास नदी टूटी पुलिया में बही कार मामले में घटना के तीन दिन बाद भी एक 6 साल की बच्ची का पता नही चल पाया हैं जबकि घटना के दिन ही दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बनास नदी मिल गया था। मृतकों का तीसरे दिन गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इधर बनास नदी में बही बच्ची का तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रहा। आज शनिवार को भी बच्ची को ढूंढ़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा हैं। एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल से 3-4 किमी तक नदी में सर्च अभियान कर रही हैं। बनास नदी में बजरी खनन से हुए गहरे गड्ढों के चलते सर्च अभियान में परेशानियां आ रही हैं। डिफ डाइव लगाकर भी गड्ढों में ढूंढ़ा गया लेकिन अभी तक 6 साल की रुत्वि का कोई पता नही चल पाया हैं। प्रशासन ने अब उदयपुर से हाई क्वालिटी के कैमरे से लैस ड्रोन मंगवा कर सर्च अभियान को आगे बढ़ाया हैं लेकिन अभी तक सफलता नही मिली। घटना स्थल से 3-4 किमी बहाव क्षेत्र में सांखली-राशमी पुलिया तक सर्च किया जा रहा हैं। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। उनके पैतृक काना खेड़ा गांव में शुक्रवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। ज्ञातव्य हो कि गत मंगलवार को एक ही परिवार के 9 लोग कार में सवार होकर धार्मिक स्थल के दर्शन कर वापस अपने गांव कानाखेड़ा जा रहे थे। इस दौरान सांखली-राशमी पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते यह मुख्य रास्ता बंद था। इस पर कार चालक मदन लाल ने गूगल मैप से दूसरा रास्ता खोजा। कार चालक ने गूगल मैप के बताएं रास्ते पर आगे बढ़ा। सोमी से उपरेड़ा पुलिया पर ले गया। बनास नदी की पुलिया पर कुछ देर चलने के बाद आगे पुलिया टूटी होने से कार उसमें गिर गई और पानी के तेज बहाव के साथ 300 मीटर तक बह गई। जैसे तैसे कर लोगों ने कार के शीशे फोड़कर लोग कार की छत पर चढ़े। इस दौरान सभी एक दूजे के हाथ पकड़े हुए थे। दो महिलाओं और उनके साथ दो बच्चों के तेज बहाव के चलते हाथ छूटने से वो पानी में बह गए थे। जिनका सर्च अभियान के दौरान बुधवार को पानी में शव मिले। एक 6 साल की रुत्वि का अभी तक पता नही चल पाया हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़