बेगूं। बेगूं उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को पारसोली थानांतर्गत रुपारेल नदी हुए बाइक हादसे में घटना स्थल का जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने दौरा किया। पारसोली थाना क्षेत्र में रुपारेल नदी पर हुए बाइक हादसा में एक ही परिवार के पांच लोग बह थे। जिसमें ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से पति, पत्नी व 5 साल के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। घटना में एक महिला और 8 साल की बच्ची अभी भी लापता है, जिनकी लगातार तलाश की जा रही है। उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया व डीएसपी बेगूं अंजली सिंह ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की निगरानी की। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल का दौरा किया। पारसोली थानाधिकारी शिवराज राव भी सक्रिय रुप से तलाशी कार्य में जुटे हैं। सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान जारी है।



