Explore

Search

July 2, 2025 9:34 am

शाहपुरा जिला संघर्ष समिति ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन, धरना प्रदर्शन आयोजित

शाहपुरा। आज वार्ड नंबर 9 की पार्षद रचना सुनील मिश्रा के नेतृत्व में शाहपुरा जिला संघर्ष समिति द्वारा शाहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। समिति के सदस्यों और वार्डवासियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस धरना प्रदर्शन में उदयलाल बैरवा, सूर्यप्रकाश ओझा, सूर्यकांत पारीक, शंकर ठारवानी, सत्यनारायण मीणा, आनंद सेठी, गंगाराम असवानी, जीतू ठारवानी, अशोक ठारवानी, ईश्वर लछवानी, अनिल असवानी, सुरेश असवानी, ओम ठारवानी, बाबूलाल खटीक, गोपाल बगैरवाल, कन्हैया लाल लक्ष्कार, श्याम वागरी, रोहित, गोलू, करण, मोहित, जयंत जीनगर, अर्पित कसेरा, बिट्टू जैन, जीतू आसवानी, करण सिंह, रवि सोनी, शिवराज चावला और असलम रंगरेज सहित सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया।
शाहपुरा जिला संघर्ष समिति लंबे समय से शाहपुरा को अलग जिला घोषित करने की मांग कर रही है। समिति का कहना है कि क्षेत्र की प्रशासनिक जरूरतों को देखते हुए शाहपुरा को जिला बनाया जाना आवश्यक है। पार्षद रचना सुनील मिश्रा ने कहा कि यह संघर्ष जनता की भावनाओं से जुड़ा हुआ है और जब तक शाहपुरा को जिला नहीं बनाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन के दौरान समिति के सदस्यों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर