Explore

Search

July 2, 2025 8:46 am

माहेश्वरी महिला मंडल काछोला का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, फागोत्सव मनाया

भीलवाड़ा। जिले की काछोला माहेश्वरी महिला मंडल का शपथ ग्रहण समारोह सुनियोजित तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन मंत्री श्रीमति ममता मोदानी, प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिलाध्यक्ष प्रिती लोहिया एवं जिला सचिव भारती बाहेती की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान महिला मंडल द्वारा फागोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो द्वारा द्विप प्रज्जवलित कर किया। उपस्थित अतिथियो द्वारा अध्यक्ष श्रीमति चन्द्रकाता मंत्री, सचिव श्रीमति पिंकी मालू, उपाध्यक्ष श्रीमति पुष्पा देवी गगराणी एवं कोषाध्यक्ष श्रीमति राधादेवी मालू को शपथ दिलाई। साथ ही इस अवसर पर कार्यकारणी गठित कि गई तथा साथ में फागोत्सव का आयोजन भी किया गया है जिसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रस्तुतिया दी। राधे-कृष्ण के भजनो पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह मे मोदानी ने किस तरह से संगठन का संचालन किया जाता है उस पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा ने कहा की महिला सशक्तिकरण से समाज का समग्र विकास होता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चन्द्रकाता मंत्री ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष चंद्रकांता मंत्री ने कहा कि मुझ पर अपना विश्वास जताते हुए अध्यक्ष पद पर आसीन किया है, में आप सभी को और समाज को विश्वास दिलाती हूं कि में अपनी टीम व आप सभी के सहयोग से समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरपूर प्रयास करूंगी। अंत मे सचिव पिंकी मालू, ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई महिला सदस्याए उपस्थित रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर