चित्तौड़गढ़। आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष महिला दिवस के उपलक्ष में एक दिन बाद 9 मार्च रविवार के दिन नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता के नेतृत्व में महिलाओं के लिए महिला रक्तदान शिविर का आयोजन गांधीनगर स्थित मांगलिक धाम प्रांगण में किया गया जिसमें रक्तदान 202 यूनिट दर्ज किया गया।


रक्तदान शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ की अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डाॅक्टर रीनू जोशी, मीना नरेन्द्र चोरडिया, अल्का जैन, रश्मि धाड़ेवा, सुमित्रा श्रीश्रीमाल, कपिला धोखा, नीता सांवत, अशोक श्रीश्रीमाल, उमेश जैन थे। लगभग दस वर्षों से महिला दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ही एटीबीएफ का नाम वर्ष 2022 के लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पहले ही दर्ज किया जा चुका है। नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता के अनुसार शिविर का शुभारंभ रविवार सुबह 10 बजे अतिथियों द्वारा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों के सम्मान में उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो भेंट कर उपरना पहनाकर स्वागत किया गया।
●सेल्फी पाइंट, अल्पाहार और प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
सचिव तारा पारीक के अनुसार रक्तदान के दौरान सेल्फी पाइंट के साथ एटीबीएफ द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में सफलता को दर्शाने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी रक्तदान करने पहुंची महिलाओं एवं परिजनों के लिए प्रेरणास्रोत होकर आकर्षक का केंद्र रहा।
रक्तदान शिविर में आगंतुकों का स्वागत तिलक, मोली बंधन कर गुड़ से मुंह मीठा करवाकर किया गया। बाद में रक्तदान करने पहुंची महिलाओं का पंजीयन काउंटर पर पंजीकरण कर रक्त जांच के बाद रक्तदान करवाया गया।
●रक्तदाताओं को प्रेरित करने के लिए प्रशंसा पत्र के साथ किए उपहार भेंट
प्रत्येक महिला रक्तदाताओं को रक्तदान के उपरांत एटीबीएफ द्वारा प्रशंसा पत्र और प्रोत्साहन स्वरूप उपहार मोनोमार्क इंजीनियरिंग की तरफ से भेंट किए गए।
नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता ने बताया कि करीब दो महिनोें से महिला टीम स्कूल, कॉलेज, विभिन्न संस्थानों समेत घर-घर जाकर रक्तदान के लिए महिलाओं को प्रेरित करने में लगी थी।
●शिविर में इनका रहा सहयोग
एटीबीएफ की नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता, सचिव तारा पारीक, उपाध्यक्ष अनामिका चौहान, दिलखुश खेरोदिया, सपना जैन, तारा सहलोत, ज्योति चौपड़ा, सरोज नाहर, राखी गुप्ता, प्रमिला बड़ाला, आशा वेद, श्वेता ढीलीवाल, नेहा सुराणा, रूचिका सोमाणी, निशिका ढीलीवाल, ममता नंदावत, मीनाक्षी लड्ढा, आशा कल, रीना जागेटिया, अरुणा पोखरना, शिवानी साहू, दिपिका छिपा, उषा कुमावत, राधा काबरा आदि का सहयोग रहा।
इनके अलावा जिलाध्यक्ष अनिल भूतड़ा, देव शर्मा, अर्पित बोहरा, संजय जैन, सुरेंद्र टेलर, मुकेश शर्मा, ललित टहल्यानी, कैलाश सोनी, लक्ष्मण छीपा, दिनेश वैष्णव, अपुल चिपड़, दिलीप सुथार, रवि जैन, शैलेंद्र रांका, कुंदर गुर्जर, दुर्गेश लक्षकार, सौरभ ढीलीवाल, दिनेश ओझा, नासिर हुसैन आदि ने भी सेवाएं दी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़