Explore

Search

July 1, 2025 10:14 pm

कैफे कांड को लेकर सकल हिंदू समाज और सर्व संत समाज द्वारा भीलवाड़ा बंद

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में कैफे कांड को लेकर सकल हिंदू समाज और सर्व संत समाज द्वारा भीलवाड़ा बंद किया गया है। भीलवाड़ा शहर के बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया है इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य संगठनों द्वारा भीलवाड़ा शहर भर में बाजार बंद करने की अपील की गई थी और इसका व्यापक असर से पूरे भीलवाड़ा में दिखाई दे रहा है । भीलवाड़ा शहर के श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ का जमावड़ा जमा हो गया हैं वहीं सुरक्षा को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है इस दौरान मोके पर बड़ी संख्या में पुलिस का जाप्ता भी तैनात है यही नहीं पूरा भीलवाड़ा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और श्री गेस्ट हाउस चौराहे  से एक रैली के रूप में आक्रोशित युवा सूचना केंद्र चौराहे पर पहुंचेंगे।

जहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा भीलवाड़ा शहर के बाजार पूरी तरह से बंद रखा गया है इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य संगठनों द्वारा भीलवाड़ा शहर भर में बाजार बंद करने की अपील की गई थी और इसका व्यापक असर से पूरे भीलवाड़ा में दिखाई दे रहा है । भीलवाड़ा शहर के श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ का जमावड़ा जमा हो गया हैं वहीं सुरक्षा को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है इस दौरान मोके पर बड़ी संख्या में पुलिस का जाप्ता भी तैनात है यही नहीं पूरा भीलवाड़ा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है और श्री गेस्ट हाउस चौराहे  से एक रैली के रूप में आक्रोशित युवा सूचना केंद्र चौराहे पर पहुंचेंगे। जहां एक सभा का आयोजन किया जाएगा

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर