Explore

Search

July 2, 2025 10:13 am

तेरापंथ धर्मसंघ की साध्वी डॉ. पियूषप्रभा का चातुर्मास उदयपुर में होगा


भीलवाड़ा। तेरापंथ धर्मसंघ की प्रतिष्ठित साध्वी डॉ. पियूषप्रभा एवं उनके सहवर्ती साध्वीवृंद का वर्ष 2025 का चातुर्मास उदयपुर में संपन्न होगा। इस महत्वपूर्ण घोषणा को तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण ने किया है। चातुर्मास की तैयारियों को लेकर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल नाहटा, उपाध्यक्ष कमल पोरवाल, मंत्री अभिषेक पोखरना एवं सहमंत्री मनोज लोढ़ा ने बड़ौदा में साध्वीवृंद के दर्शन किए। इस दौरान शासन मुनि सुरेश कुमार एवं साध्वी सम्यकप्रभा से प्रेरणा प्राप्त कर उदयपुर तक के पद विहार के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

साध्वी डॉ. पियूषप्रभा ने इस अवसर पर कहा कि उनकी भावना शीघ्रातिशीघ्र उदयपुर पहुंचने की है। गौरतलब है कि आचार्य महाश्रमण के निर्देशानुसार साध्वी पियूष प्रभा ने अपना पिछला चातुर्मास पालघर (मुंबई) में पूर्ण किया था और अब वे उदयपुर की ओर पद विहार कर रही हैं।

तेरापंथ धर्मसंघ के अनुयायियों में इस चातुर्मास को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उदयपुर में साध्वीवृंद के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, जिससे यह आयोजन भव्य एवं सफल हो सके।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर