Explore

Search

July 2, 2025 9:01 am

अधिकारियों ने खेली होली, पुलिस जवानों ने किया बहिष्कार

राजसमंद। जिले में पुलिस जवानों ने वेतन विसंगति और डीपीसी से प्रमोशन की मांग को लेकर आज होली का बहिष्कार किया। पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिससे उनमें गहरा असंतोष है। हालांकि पुलिस लाइन में जिले के आला अधिकारी होली खेलते नजर आए। जिले के अधिकांश थानों में पुलिस जवानों ने होली का पर्व नहीं मनाया और रोजाना की तरह अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। राजसमंद रिजर्व पुलिस लाइन में भी होली का रंग फीका नजर आया। इस दौरान एसपी, एएसपी, डिप्टी और कुछ थानेदारों ने परंपरागत रूप से होली खेली, लेकिन अधिकांश पुलिसकर्मी कार्यक्रम से दूर रहे। प्रशासन द्वारा अनाउंसमेंट के बावजूद जवान शामिल नहीं हुए। पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी वेतन विसंगतियां दूर नहीं होतीं और डीपीसी से प्रमोशन की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं बनाई जाती तब तक वे सांकेतिक विरोध जारी रखेंगे। इस विरोध ने पुलिस विभाग की आंतरिक नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर