Explore

Search

July 2, 2025 8:35 am

ज्योति कलश यात्रा को।लेकर बैठक का आयोजन

चित्तौड़गढ़। गायत्री शक्ति पीठ चितौडग़ढ़ पर शाँतिकुँज से आने वाली ज्योति कलश यात्रा की गायत्री शक्ति पीठ चित्तौड़गढ़ पर आज शाँति कुँज हरिद्वार से आने वाली ज्योति कलश यात्रा की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन हुआ।

गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक ट्रस्टी रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि भगवती देवी शर्मा एवं अखंड ज्योति के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शाँतिकुँज हरिद्वार से एक विशेष कलश यात्रा रथ राजस्थान के विभिन्न जिलों में भ्रमण करता हुआ आगामी 11 जून 2025 के दिन चित्तौड़गढ़ जिले में प्रवेश करेगा। जिला संयोजक बद्रीलाल माली ने बताया कि यह यात्रा सलूंबर जिले से चितौड़गढ़ जिले की डूँगला तहसील में होती हुई भदेसर, कपासन, भूपाल सागर, राशमी, गंगरार, चितौडग़ढ़, बेगूँ, निम्बाहेड़ा, बडी सादडी मे भ्रमण करेगी। यह रथयात्रा जिले चालीस दिन तक रहेंगी। उसके बाद प्रतापगढ़ जिले में जाएगी। गुरुदेव के हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का संदेश लेकर आई यह यात्रा राजस्थान के विभिन्न जिलों में बसंत पंचमी 2026 परम पूज्य गुरुदेव के आध्यात्मिक जन्मदिन तक प्रयास करेगी। कार्यक्रम का संचालन जगदीश जोशी ने किया। इस बैठक में जिले भर के गायत्री परिवार के भाई बहनों ने भाग ले कर ज्योति कलश यात्रा को संपन्न करने का संकल्प लिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर