Explore

Search

July 2, 2025 9:22 am

विधि विधान से सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र के टुकड़ा माताजी से फोर लेन तक सड़क निर्माण कार्य की जारी स्वीकृति के क्रम में सोमवार को विधि विधान से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष नन्द किशोर कोठारी, पालका प्रशासक नैन सिंह मीणा, बस्सी प्रशासक प्रेम भोई, घोसुंडी प्रशासक गोपाल सिंह चुंडावत, पूर्व सरपंच रतन भंवर सिंह सोकियां, किशन सुथार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि रामेश्वर धाकड़, बस्सी भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी प्रमोद कोठारी, आईटी सेल राजेश बाफना ,पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष जगदीश कोठारी, पूर्व बूथ अध्यक्ष मनमोहन पाराशर , तुलसीराम, रतन हंसराज, भेरू कास्ता, अशोक चेचानी, बाबरू धाकड़ जयसिंहपूरा, नानूराम मैघपुरा, गोपाल मेजर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर