Explore

Search

July 1, 2025 10:13 pm

जिला कलक्टर ने कोटड़ी में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं का किया निस्तारण

भीलवाड़ाकोटडी में लंबे समय से आमजन की मूल समस्याओं के निस्तारण के लिए कोटडी पंचायत समिति परिसर में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं को सुना और उन पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक गोपीचन्द मीणा एव प्रधान करण सिंह के साथ विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में हुई जनसुनवाई में 110 लोगो ने अपनी अपनी पीड़ा जिला कलेक्टर के समक्ष रखी जिसमे से ज्यादातर परिवादियों की समस्याओं का हाथों हाथ समाधान किया गया वही शेष समस्याओं के समाधान हेतु समन्धित विभागो को निर्देश दिए। जनसुनवाई में कोटडी क्षेत्र की स्कूलों के खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत पर विधायक मीणा व जिला कलेक्टर जसमीत सिंह ने सीबीईओ को हर गांव से आ रही शिकायत के संदर्भ में खेल मैदान पर किये गए अतिक्रमणकारियों को अविलंब नोटिस देकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आमजन की नियमित अंतराल में जनसुनवाई कर समस्याओं के निस्तारण व पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार, एसडीएम रामकेश मीणा, विकास अधिकारी रामविलास मीणा, तहसीलदार रामकिशोर मीणा, थानाधिकारी महावीर मीणा, बीसीएमओ भागीरथ मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सोहनलाल बैरवा विद्युत विभाग के अभियंता राहुल जीनगर चंबल परियोजना के दिनेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद रायसेन अशोक कुमार शर्मा, सुरेश कुमार पाराशर कन्हैया लाल जाट को उपप्रधान कैलाश सुथार कैलाश तिवारी समेत कहीं ग्रामीण में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर