Explore

Search

July 2, 2025 8:45 am

तीन साल पहले तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर करने वाला पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। तीन साल पहले मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायर कर फरार हुए जिला स्तरीय टॉप 10 वांछित अपराधी जीतू बन्ना को बुधवार को कनेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान फरार हुए जिले के वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिह एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कनेरा महेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक को वांछित अपराधी जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना के साडास आने की सूचना पर बुधवार को स्वयं व थानाधिकारी साडास आजाद पटेल एवं थाना कनेरा के एएसआई बालमुकुंद, कानि. नेतराम के साथ साडास पहुँच तीन साल पहले मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान नाकाबंदी कर रही। पुलिस पर फायर कर फरार हुए वांछित ईनामी जिला स्तरीय टॉप टेन अपराधी साडास थाने के सादी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी जितेन्द्र उर्फ जितु बन्ना की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पांच हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर