उदयपुर/राजसमन्द। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और राजसमंद की पूर्व सांसद दिया कुमारी आज सुबह उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंची। जहां राजसमंद भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने दिया कुमारी का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद भाजपा पदाधिकारी से संगठन को लेकर कुछ देर अनौपचारिक बातचीत के बाद दिया कुमारी सड़क मार्ग से उदयपुर के लिए रवाना हुई। जहां में अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर जाएगी। दिया कुमारी के साथ संभाग भर के भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उदयपुर में एक दो कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दिया कुमारी का शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़