Explore

Search

July 2, 2025 8:44 am

पुलिस द्वारा सुरक्षा सखी सवांद पखवाड़ा के तहत सुरक्षा सखियों की ली बैठक

निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओ के साथ होने वाली छेड़छाड़ एवं छींटाकशी की रोकथाम हेतु सुरक्षा सखी सवांद पखवाडा के तहत सुरक्षा सखियों की बैठक ली गई। बैठक में महिलाओ एवं बालिकाओ की सुरक्षा हेतु किये गये उपायों के बारे में अवगत कराया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ एवं छीटाकशी के प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल मुकेश सांखला के निर्देशन में चित्तौड़गढ़ जिले में 16 मार्च से 31 मार्च तक सुरक्षा सखी सवांद पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन व कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार, कानि. ज्ञानप्रकाश, महिला कानि. सोनु मेहता व स्नेहलता द्वारा कस्बा निम्बाहेडा मे कार्यरत सुरक्षा सखियों की बैठक ली गई। बैठक मे सुरक्षा सखियों को महिलाओं/बालिकाओं के साथ सवांद करने और उन्हे महिलाओं/बालिकाओं को उनके साथ कोई घटना होने व छेडछाड एवं छीटाकशी होने पर तुरन्त पुलिस को 112 पर कॉल करके या फिर महिला गरिम हैल्प लाईन 1090 पर सुचित करने हेतु के निर्देश प्रदान किये गये। साथ उन्हें पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु किये गये उपायों से भी अवगत कराया गया हैं। राजस्थान पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया है ताकि वे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए काम कर सकें। सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी – राजस्थान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी – राजस्थान पुलिस ने अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं। जागरूकता अभियान – राजस्थान पुलिस ने महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया है ताकि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा सके। बैठक में सुरक्षा सखी शिल्पा जैन, भगवती शर्मा, रटना वर्मा, अमृता मराठा, चिनिषा वर्मा, सूनिता सैनी, माधुरी अग्रवाल, लक्ष्मी कोठारी, अन्जू बाबेल, जिज्ञासा, रेषम पटवा, ज्योति डाड, हेमलता लढ्ढा आदि उपस्थित रहीं।

    डेस्क/माय सर्कल न्यूज
    Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

    निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

    Leave a Comment

    Advertisement
    लाइव क्रिकेट स्कोर