राजसमंद। जिले में लव जिहाद की घटना सामने आई है। एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती को भगा ले जाने के विरोध में सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में लव जिहाद के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन को व्यापारियों ने भी समर्थन दिया। इसमें राजनगर और कांकरोली के कई व्यापारी मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग उठाई है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़