चित्तौड़गढ़। एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर कोटा एसीबी स्पेशल यूनिट द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुए राजेन्द्र चौधरी रेंजर रेंज बोराव एवं राजेन्द्र कुमार मीणा सहायक वनपाल नाका लोटयाना उंडाखाल रेंज बोराव जिला चितौड़गढ़ को परिवादी से 78 हजार रूपये नगद व एक लाख बीस हजार का सेल्फ चैक कुल एक लाख 98 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कोटा स्पेशल यूनिट को परिवादी ने एक लिखित शिकायत इस आशय की पेश की कि परिवादी द्वारा स्वयं के साथी की फर्म को निविदा से अलग-अलग वन क्षेत्र में ट्रेन्च व गड्डे खुदवाने का कार्य करवाये जा रहे है। वर्तमान समय में जितना काम करवा चुका हूँ उसका वन विभाग से भौतिक सत्यापन करवाने के बाद अलग-अलग राशि के बिल पेश किये थे उक्त बिलो का भौतिक सत्यापन होने के बाद भी रेंजर व सहायक वनपाल द्वारा बिल बनाने की एवज में रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा था रेंजर राजेन्द्र चौधरी द्वारा स्वयं के लिए 20 प्रतिशत (आंवटित निविदा राशि का) व सहायक वनपाल हेतु 2 प्रतिशत (आंवटित निविदा राशि का) रिश्वत राशि मांग की जा रही थी। जिस पर एसीबी रेंज कोटा के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के सुपरविजन में एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुल शर्मा के निर्देशन में पृथ्वीराज मीणा पुलिस निरीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन करवाया गया। दौराने सत्यापन सहायक वनपाल राजेन्द्र मीणा द्वारा 50 हजार रूपये प्राप्त किये गये तथा सोमवार को पृथ्वीराज मीणा पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रेप की कार्यवाही करते हुये आरोपीगण रेंजर राजेन्द्र चौधरी व वनपाल राजेन्द्र मीणा को परिवादी से 78 हजार रूपये नगद व एक लाख बीस हजार का सेल्फ चैक कुल एक लाख 98 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे डिटेन कर दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। श्रीमति स्मिता श्रीवास्तव अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर के निर्देशन में आरोपीगणों से पूछताछ व कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। देर रात तक जिला मुख्यालय स्थित डीएफओ कार्यालय में कोटा एसीबी की कार्यवाही जारी रही।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़