राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के मुख्य मार्ग में लंबे समय से दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामग्री रखकर अतिक्रमण कर रखा था लंबे समय से पंचायत प्रशासन को शिकायत मिली थी इस पर गुरुवार को प्रशासक सरपंच ललित श्रीमाली के नेतृत्व में जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सरपंच ललित श्रीमाली ने बताया कि पंचायत के पास से लेकर अंबेडकर सर्किल तक अतिक्रमण हटाया गया है। वहीं जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशानुसार जगह-जगह सफाई व्यवस्था भी की गई। सुबह 11 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई लालपुर चौपाटी पर सभी दुकानदार सामने से अतिक्रमण हटाया गया कई दुकानदारो ने जेसीबी आने से पूर्व की आगे से आगे अपनी दुकान के सामने से सड़क से अतिक्रमण हटाते नजर आए। वही पंचायत प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारो को सड़क पर दुबारा अतिक्रमण नही करने के लिए पाबंद भी किया गया अतिक्रमण हटाने के दौरान कई व्यापारियों ने विरोध भी किया लेकिन पँचायत प्रशासन ने किसी की नही सुनते अतिक्रमण हटाया गया। बताया कि मीट की दुकानों के आसपास से भी अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में गुरुवार को कस्बे के मार्ग काफी चौड़ा नजर आया इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार कुमावत, एएसआई कमलेन्द्र सिंह झाला, हेड कांस्टेबल तुलसी राम, धारासिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक मोहनलाल तेली, मोहन लाल सालवी सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़