Explore

Search

July 2, 2025 12:10 pm

नवरात्रि महोत्सव की तैयारियों का डीएसपी अंजलि सिंह ने किया निरीक्षण

बेगूं। नवरात्रि महोत्सव के मद्देनजर शनिवार को बेगूं पुलिस उप अधीक्षक अंजलि सिंह ने शक्ति पीठ जोगणिया माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवरात्रि के नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान एवं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा।  भक्तों की सुविधा के लिए विशेष लंगर लगाए गए है,जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। 

सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगा विशेष ध्यान
डीएसपी अंजलि सिंह ने पुलिस बल की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 
मंदिर परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और चिकित्सा सहायता जैसी सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु नियमों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस या मंदिर प्रबंधन को तुरंत सूचित करें। 

भक्तों की उमड़ेगी भीड़
नवरात्रि के दौरान हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। भक्तगण श्रद्धा के साथ शीश नवाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से यात्रा मार्ग और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की है। 

प्रशासन पूरी तरह सतर्क
डीएसपी अंजलि सिंह ने कहा कि नवरात्रि महोत्सव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर