Explore

Search

July 2, 2025 1:31 am

अवैध अफीम परिवहन करते हुए 21 वर्षीय युवक को पकड़ा

बेगूं। बेगू थाना पुलिस ने अवैध अफीम की तस्करी के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 255 ग्राम अवैध अफीम परिवहन करते हुवे एक आरोपी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से 255 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है। थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा ने बताया बुधवार को कस्बे में गश्त के दौरान ए.यू. बैक के पास चित्तौड़गढ रोड़ पर एक जवान उम्र का व्यक्ति पुलिस जाप्ता व सरकारी वाहन को देखकर भागने लगा जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकड़ा जिसके बाद युवक की तलाशी ली गई जिसके कब्जे से 255 ग्राम अवैध अफीम पाई गई। जिसके बाद अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी पारसोली थानांतर्गत तेजपुर निवासी 21 वर्षीय मुकेश उर्फ कमलेश पुत्र बन्शीलाल बलाई को गिरफ्तार कर अवैध अफीम के संबंध में थाना बेंगू पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर