Explore

Search

July 2, 2025 10:03 am

छात्रावास में शीतल जल की सुविधा, पूर्व अधीक्षिका की स्मृति में भेंट किया वाटर कूलर

बेगूं। राजकीय बालिका छात्रावास काटूंदा में रविवार को स्वर्गीय शशिकला कहार की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा छात्रावास की बालिकाओं के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया। भीषण गर्मी के मद्देनजर बालिकाओं को ठंडा पानी उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह पहल की गई।
स्वर्गीय शशिकला कहार छात्रावास की पूर्व अधीक्षिका रह चुकी थीं और अपने कार्यकाल में बालिकाओं की शिक्षा व सुविधा के लिए सदैव तत्पर रहीं। उनके परिवारजनों ने उनके सामाजिक योगदान को याद करते हुए यह सेवा कार्य किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय पूर्व अधिक्षिका के पति रामावतार, पुत्रियाँ स्वाति व साक्षी सहित एएसआई सुभाष कहार, रामधारी, चंद्रशेखर, कुशाल, भानू सिंह, सीए दीपक कुमार अग्रवाल, मोतीलाल गुर्जर, शिक्षक देराम धाकड़, नंदलाल रेगर व प्रांजल सोनी उपस्थित रहे।

1 thought on “छात्रावास में शीतल जल की सुविधा, पूर्व अधीक्षिका की स्मृति में भेंट किया वाटर कूलर”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर