Explore

Search

July 2, 2025 9:37 am

भीलवाड़ा एनएसयूआई ने मशाल जुलूस निकाल कर मनाया स्थापना दिवस

भीलवाड़ा, पंकज पोरवाल। एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर भीलवाड़ा में मशाल जुलूस निकाला गया। प्रदेश सचिव पूरण मल गाडरी और यूथ कांग्रेस जिला महासचिव बनवारी गाडरी के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सूचना केंद्र चौराहा पर इकट्ठा हुए। फिर मशाल जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रेल्वे स्टेशन चौराहे संपन्न हुआ। इस दौरान युवाओं ने नारे लगाए, स्टेशन चौराहा पर डा. अम्बेडकर की प्रतिमा को नमन करते हुए माल्यार्पण किया। स्टूडेंट्स ने पार्टी के 55 वें स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी। एनएसयूआई पूर्व जिला रितेश गुर्जर ने बताया कि 9 अप्रैल 1971 को एनएसयूआई की स्थापना पाकिस्तान को घुटनों पर लाने वाली आयरन लेडी भारत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी। एनएसयूआई पूर्व प्रभारी राकेश शर्मा जैतारण ने बताया कि अपनी 55 वर्षों की गौरव गाथा का जश्न मना रहा है एनएसयूआई एक ऐसा संगठन है जिसने हमेशा छात्रों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी है हमे गर्व हे कि हम ऐसे संगठन के कार्यकर्ता है। इस दौरान किशन भाट, विजेश खटीक, राजू गाडरी, सुनील जाट, लोकपाल, अर्पित, धर्मराज, कमलेश, घनश्याम, रघुवीर, देवीलाल, दिलीप, काना, भेरू, नरेश पांचाल, धर्मा, इशू सिंह, यशपाल खारोल, बबलू, मोहन, राहुल, अभिषेक, गोलू आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर