Explore

Search

July 2, 2025 10:13 am

भगवान महावीर जयंती पर बेगूं में निकली भव्य शोभायात्रा

बेगूं। नगर में भगवान महावीर स्वामी की 2623वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा शहर के प्रमुख मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
शोभायात्रा में भगवान महावीर की आकर्षक झांकी को खुली जीप पर सजाया गया था। श्रद्धालु मंदिर के बेवाण को कंधों पर उठाए हुए, चंवर ढोलते हुए चल रहे थे और पूरे मार्ग में भगवान महावीर स्वामी की जय के नारे गूंजते रहे।
शोभायात्रा में जैन श्रावक पारंपरिक सफेद वस्त्रों में और महिलाएं लाल पीली चुनरी ओढ़े हुए शामिल हुईं। महिलाओं ने धार्मिक भजनों पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। नगरवासियों ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। शोभायात्रा के समापन के पश्चात सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर