Explore

Search

July 2, 2025 9:42 am

प्रदेश में हीटवेव को लेकर रेड व येलो अलर्ट जारी

जयपुर। प्रदेश के कई इलाकों में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया हैं। अप्रेल में ही जैसलमेर में 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहाँ 46 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया। दूसरी और मौसम विभाग ने प्रदेश में हीटवेव को लेकर फिर अलर्ट जारी किया हैं। प्रदेश के 17 जिलों के लिए अलर्ट हुआ हैं। इनमें 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया जिसमें जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर में लू का रेड अलर्ट जारी हुआ हैं। वहीं नागौर, जालोर, चित्तौड़गढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। 18 और 19 अप्रैल को भी हीटवेव चलने की संभावना जताई गई हैं। 18 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं नागौर, जोधपुर, झुंझुनूं, सीकर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, झालावाड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर