Explore

Search

July 1, 2025 10:20 pm

भीड़ का फायदा उठा रहे बाइक चोर, बेगूं में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें, पुलिस के हाथ खाली

बेगूं। नगर में इन दिनों विवाह समारोहों का दौर चल रहा है। बाजारों और मुख्य चौराहों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। इस भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए बाइक चोर गिरोह एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

नगर में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार सुबह भगतसिंह बस स्टैंड से एक सरकारी कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई। इससे एक दिन पहले बुधवार शाम को लालबाई फूलबाई चौक से भी एक बाइक चोरी हुई थी। इन घटनाओं ने शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

पहली घटना में ग्राम पंचायत माधोपुर के ग्राम विकास अधिकारी विनोद सिंह सिरोहिया की बाइक चोरों ने उड़ा ली। वे पंचायत समिति की मीटिंग के लिए अन्नपूर्णा रसोई के सामने अपनी बाइक खड़ी करके बैठक में गए थे। कुछ ही देर बाद जब वे लौटे तो बाइक गायब थी।

बुधवार शाम को भी लालबाई फूलबाई चौक स्थित न्यू धाकड़ मेडिकल के सामने से दुकान मालिक राजकुमार धाकड़ की बाइक चोरी हो गई। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी की थी और बाजार के काम से बाहर गए थे। शाम को करीब 8:17 बजे जब वह वापस लौटे तो बाइक गायब थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। शादी समारोहों के चलते नगर में बढ़ी चहल पहल और भीड़ का फायदा उठाकर चोर गिरोह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
नगरवासियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर रोष है। आमजन ने पुलिस प्रशासन से शहर में गश्त बढ़ाने और प्रमुख स्थानों पर निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर