चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने छापा डालकर 15 सौ किलो नकली घी पकड़ा हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को डिटेन किया है। कारखाने से एनिमल फेट, पाम ऑयल, वेजिटेबल ऑयल, एसेंस पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के चित्तौड़ी खेड़ा गांव में दो गोदाम किराए से लेकर इन में नकली घी बनाने का काम किया जा रहा था। चित्तौड़गढ़ शहर डिप्टी विनय चौधरी ने बताया कि नकली घी बनाकर इसे लोकल में सप्लाई नही करके मध्य प्रदेश में सप्लाई किया जा रहा था। करीब डेढ़ साल से नकली घी बनाने का काम चल रहा था। नकली घी बनाने के मामले में सूचना मिलने पर एक टीम बनाकर चित्तौड़ी खेड़ा गांव के कारखाने पर छापा मारा। छापा के दौरान 15 सौ किलो नकली घी, 12 सौ किलो वेजिटेबल ऑयल, डेढ़ सौ किलो पाम ऑयल, मृत जानवरों की चर्बी और एसेंस जप्त किया हैं। नकली घी में एसेंस मिलाने पर असली घी की तरह उसमें खुशबू आती हैं जिसे आसानी से नकली घी और असली घी में फर्क नही कर पाते हैं। नकली घी कारोबार का संचालन राजसमन्द जिला निवासी भैरु लाल गुर्जर नामक व्यक्ति कर रहा था। इसने देव मिल्क के नाम से जीएसटी फर्म रजिस्टर कर रखी थी और ओम गऊ दर्शन व कृतज्ञ ब्रांड के नाम से नकली घी बनाकर एमपी में नकली घी बेंचा जा रहा था। मामले में पुलिस की जांच जारी हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़