Explore

Search

July 2, 2025 12:12 pm

पहलगाम हमले के बाद सतर्क हुई पुलिस,पुलिस रेंज आईजी ने ली जिला क्राइम मीटिंग, जिला पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

राजसमंद। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस राजेश मीणा की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के शुरूआत में आईजी राजेश मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने जिले के अपराधिक मामलों से अवगत कराया। बैठक में महानिरीक्षक पुलिस ने अपराधों की रोकथाम, पुलिस का आमजन के साथ व्यवहार और जम्मू-कश्मीर में हुई आतंकी घटना के बारे में सतर्कता बरतने पर विशेष जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने दरीबा माइन्स में मिली संदिग्ध वस्तु के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आईजी ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने सर्कल में नियमित रूप से गश्त और नाकाबंदी करने, वाहनों की गहन जांच करने, असामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों और संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों के बाहर पार्किंग स्थलों पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। महानिरीक्षक पुलिस ने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानों में अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया। इससे पहले एसपी कार्यालय के बाहर पुलिस के जवानों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर