Explore

Search

July 2, 2025 8:56 am

शनि महाराज आली का तीन दिवसीय मेले का आगाज

कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि महाराज आली का तीन दिवसीय वार्षिक मेले का आगाज हो गया। आज पहले दिन मेला प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। शनि महाराज आली प्रबन्ध कारिणी कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पाल सिंह चौहान ने बताया कि मुख्य मंदिर परिसर में हवन, यज्ञ के साथ विधि विधान से पूजा
अर्चना की गई। वहीं मंदिर के मुख्य शिखर ध्वजा चढ़ाने के साथ ही तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो गया। यह मेला 26 से 28 अप्रैल तक चलेगा। मेला शुरु होने के साथ ही
न्याय के देवता श्री शनि महाराज के दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। सुरक्षा के साथ गर्मी के बचाव के भी इंतजाम शनि महाराज प्रबन्ध कारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई जगह छायादार टेंट, ठंडे पानी सहित निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था
की है वहीं सुरक्षा के लिहाज से कमेटी की ओर से सिक्युरिटी गार्ड की तैनातगी के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है। इधर पुलिस उपाधीक्षक हरजीलाल यादव, थानाधिकारी हरजी सिंह सहित पुलिस दल भी सुरक्षा के इंतजामों के लिए तैनात है और अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया है। शनि महाराज का मेला शुरु होने के साथ ही मासिक दानपात्र भी खोला गया है। कमेटी के सदस्यों और अन्य लोगों की मौजूदगी में खोले गये दान पात्र की गिनती जारी है वहीं मेला प्रांगण में इलेक्ट्रोनिक झूले, डॉलर का भी आनन्द लेते लोग दिखाई दे रहे है। बच्चों के लिए भी खिलौनों की दुकान सजी हुई है जहां पर भीड़ जमी हुई है। मेला प्रांगण के रंगमंच पर रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें भजन गायिका आकृति मिश्रा, भैरूलाल जाट, भावेश कुमार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे वहीं काजल मेहरा, कृष्णा के नृत्यों के साथ हास्य कलाकार दिनेश छेला भी मनोरंजन करेंगे। मेले में 200 से अधिक दुकानें सजी हुई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर