Explore

Search

July 1, 2025 10:19 pm

आतंकी घटना को लेकर हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़। हिंदू जागरण मंच चित्तौड़ द्वारा पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर शनिवार 26 अप्रेल को विरोध प्रदर्शन किया गया। जानकारी देते हुए मंच जिला मीडिया प्रभारी उमेश अजमेरा ने बताया की शहर के मध्य सुभाष चौक पर हिंदू जागरण में कार्यकर्ताओं द्वारा पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में पाकिस्तान के झंडे को सड़क पर बिछाकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया एवं जिहादी मानसिकता के लोगों का आर्थिक बहिष्कार का हस्ताक्षर अभियान चलाया। कार्यक्रम में मंच प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सोनी, जिला संयोजक हितेश चतुर्वेदी, जिला सहसंयोजक, विकास सोनी, जिला संपर्क प्रमुख गोपाल शर्मा, जिला युवा आयाम प्रमुख हरीश वैद, भरत राठौड़, नगर संयोजक गोविंद ईनाणी, सह संयोजक, केशव कालानी, विधि आयाम प्रमुख दीपक राजोरा, नगर युवा आयाम दीपक धोबी, विशाल सोनी, अनमोल राठी, विश्वनाथ टांक, भोलाराम प्रजापत, गोपाल वैद, कमलेश आमेरिया, यश सोनी, मयूर जीनगर, विष्णु सोनी, दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर