बेगूं । ग्राम पंचायत शादी के पालका गांव में नवनिर्मित चारभुजानाथ मंदिर पर चार दिवसीय शिखर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। 1 मई से प्रारंभ हुए इस धार्मिक आयोजन के तहत श्री देवनारायण भगवान की संगीतमय कथा का वाचन हुआ, जिसमें ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रविवार को प्रातः सवा 7 बजे शुभ मुहूर्त में यज्ञाचार्य ओमजी दाधीच (हरिपुरा) के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिखर कलश की प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात सवा 10 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई।
पूर्णाहुति उपरांत विशाल महाप्रसादी का आयोजन रखा गया, जिसमें पालका सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे जोगणियां माताजी, चंदाखेड़ी, ठुकराईं, रायता, रायती, आंवलहेड़ा आदि से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसादी ग्रहण की। आयोजन के दौरान गांव में भक्ति-भावना का माहौल देखने को मिला।


