Explore

Search

August 31, 2025 10:11 pm

हास्य क्लब ने ठहाके लगाकर मनाई छठी वर्षगांठ

भीलवाड़ा शहर के कुमुद विहार स्थित पीस पार्क में हास्य क्लब ने अपनी छठी वर्षगांठ बड़े ही उल्लास और ठहाकों के साथ मनाई। क्लब के सदस्य और पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने बताया कि पार्क में प्रतिदिन हास्य क्लब के सदस्य एकत्रित होते हैं और हास्य के साथ-साथ तालियां बजाना, योग, एक्सरसाइज और आपसी चर्चा करते हैं, जो हमेशा हास्य पर आधारित होती है। जाजू ने बताया कि आज क्लब की छठी वर्षगांठ के अवसर पर सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए जमकर ठहाके लगाए। उन्होंने आगे जानकारी दी कि हास्य क्लब में किसी भी सदस्य के जन्मदिन अथवा विवाह की वर्षगांठ पर क्लब के सदस्यों द्वारा जलपान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है, जिससे आपसी स्नेह और सौहार्द बना रहता है। इस अवसर पर राधेश्याम तोतला, सुरेश माहेश्वरी, अनिल अग्रवाल, बाबूलाल जाजू, महेश मोदानी, सुदर्शन पीपाडा, राजकुमार गदिया, किशन अग्रवाल, राजकुमार त्रिवेदी, जगदीश कोगटा, अजय लोहिया, नन्दकिशोर जिन्दल, चेतन मुणोत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर क्लब की वर्षगांठ की खुशियां साझा कीं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर