Explore

Search

August 31, 2025 5:49 pm

लड़की बनकर आया प्रेमी, प्रेमिका जैसी हू-ब-हू दिखने पर दूसरी लड़की को मार दी गोली, लोगों ने जमकर पीटा 

भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल)। शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर लड़की बनकर आए युवक ने दिनदहाड़े युवती को गोली मार दी। युवक अपनी प्रेमिका को मारने आया था। लेकिन एक जैसी दिखने के कारण उसने दूसरी युवती पर गोली चला दी। गोली युवती के पेट में लगी। बताया जा रहा है कि गोली पेट और कमर के बीच फंसी है। इसके बाद युवक ने खुद की कनपटी पर गन रखकर ट्रिगर दबाया। पर फायर नहीं हुआ। लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। जानकारी के अनुसार दोपहर को एक युवक बस स्टैंड पर पहुंचा और अचानक से गोली चला दी। गोली कोटा की एक युवती रूमाना को जा लगी। अचानक हुई घटना से सनसनी फैल गई। आरोपी ने भी खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। युवक ने अपना नाम दौसा हाल जयपुर निवासी लोकेश शर्मा बताया है। उसने बताया कि मांडल की किसी महिला का पीछा करते हुए बस स्टैंड पहुंचा था। आरोपी महिला को गोली मारने आया था। निशान चूकने से बस स्टैंड पर मौजूद रूमाना को गोली लग गई। रूमाना को दो गोली लगी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की आलाधिकारी बस स्टैंड और अस्पताल पहुंचे। डीएसपी श्याम सुंदर ने बताया की युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल (भीलवाड़ा) में भर्ती कराया गया। वहां से उसे अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल रेफर किया गया है। आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है। उसका भी अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही घटना के सही कारणों का पता लगाकर आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल, घटनास्थल और अस्पताल दोनों ही जगहों पर पुलिस मौजूद है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
प्रेमिका को मारने आया था
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लोकेश शर्मा है। वह अपनी प्रेमिका रानी को गोली मारने आया था। दोनों युवतियां एक जैसी दिखने के कारण उसने गलती से रूमाना को गोली मार दी। युवती की पीठ की तरफ से दो गोली चलाई थी। एक मिसफायर हो गया, जबकि एक गोली युवती को लगी।

पहचान न सके इसलिए लड़की बनकर आया था लोकेश शर्मा
पूछताछ में सामने आया है कि लोकेश शर्मा लड़की जैसे गेटअप में आया था। उसने विग लगा रखी थी ताकि उसे कोई पहचान न सके। उसने रानी नाम की युवती की एक घंटे तक बस स्टैंड पर रैकी की थी। इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर