Explore

Search

July 2, 2025 9:25 am

सोलर ऊर्जा में चित्तौड़गढ़ जिला बनेगा आत्मनिर्भर, 20 लाख बिजली यूनिट का प्रतिदिन होगा उत्पादन

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। राजस्थान प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही हैं। इसका नजारा चित्तौड़गढ़ जिले में देखने को मिल रहा हैं।

चित्तौड़गढ़ जिले के साड़ास में प्रदेश का 1.89 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने अब तक पांच सोलर प्लांट लगाकर करीब 40 हजार यूनिट बिजली प्रतिदिन उत्पादन शुरू किया हैं। चित्तौड़गढ़ जिले के साड़ास में प्रदेश का 1.89 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया गया। इसके बाद अब तक 5 सोलर प्लांट स्थापित कर करीब 40 हजार यूनिट बिजली प्रतिदिन उत्पादन की जा रही हैं। प्रदेश में उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली मिले इसके लिए प्रदेश सरकार ने कवायद शुरू कर दी हैं। आगामी महीनों में प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर निर्भर बने इसके लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं। चित्तौड़गढ़ में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इस क्षेत्र में आवश्यक कदम उठा रहा हैं।

सोलर प्लांट

चित्तौड़गढ़ जिले में सोलर प्लांट से करीब 40 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया हैं। कुसुम ए और कुसुम बी योजना के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से अब तक 5 सोलर प्लांट स्थापित कर रोजाना करीब 40 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन शुरू कर चूके हैं। जावदा निम्बाहेड़ा में डेढ़ मेगावाट, बांगेड़ा घाटा में एक मेगावाट और आधा मेगावाट के सोलर प्लांट लगे हुए हैं। तीनों प्लांट से रोजना करीब 14 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा हैं। वही गंगरार क्षेत्र के साड़ास में 1.89 और इंदौरा गांव में 1.33 मेगावाट के सोलर प्लांट से 22 हजार 500 यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा हैं। मौजूदा समय में अजमेर डिस्कॉम के 5 सोलर प्लांट के अलावा आने वाले दिनों में कुसुम ए योजना के तहत 48 मेगावाट के 25 प्लांट का ओर निर्माण करवाया जा रहा हैं। इन 25 सोलर प्लांट से प्रतिदिन ढ़ाई लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो सकेगा। इसी तरह कुसुम बी योजना के तहत कुल 49.5 मेगावाट के 21 सोलर प्लांट लगेंगे जिससे रोजाना ढ़ाई लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। ऐसे में आने वाले दिनों में दिनों में बिजली उपभोक्ताओं को दिन में भी आसानी से बिजली मिल पाएगी। यही नही आने वाले दिनों में एच.ई.एम. योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में 284.55 मेगावाट के लिए 115 जीएसएस पर और सोलर प्लांट लगाने का कार्य शुरू होने वाले हैं। इस योजना के तहत 284.55 मेगावाट से रोजाना करीब 14 लाख 25 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन शुरू होगा। यही वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले में करीब 60 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही हैं।यही नही पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ता स्वयं अपने घरों पर सोलर प्लांट लगाएंगे। इसके लिए अजमेर डिस्कॉम को वर्ष 2027 तक जिले में करीब 9 हजार सोलर प्लांट लगाने का टारगेट मिला हैं। इस योजना में जिले में अब तक 1206 उपभोक्ताओं ने कुल 3 मेगावाट के सोलर प्लांट अपने घरों, मकानों पर लगा चुके हैं। जिससे रोजाना 15 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा हैं। जिले में वर्तमान में 60 लाख यूनिट बिजली खपत रोजाना हो रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कुसुम ए, कुसुम सी और एच.ई. एम. व पीएम सूर्यघर योजना के तहत करीब 400 मेगावाट से रोजाना 20 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन सोलर प्लांट से होगा।
जिससे किसानों समेत उपभोक्ताओं को दिन में भी आसानी से बिजली सुलभ हो सकेगी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर