Explore

Search

August 30, 2025 4:14 pm

रूपपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर विवाद, ग्रामीण पहुंचे उपखंड कार्यालय

बेगूं। गांव रूपपुरा में सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है। रूपपुरा के समस्त ग्रामवासियों ने बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश से मिले और ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पंचायत द्वारा निर्धारित स्थल पर सामाजिक आयोजनों के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू किया गया था। इस भवन के निर्माण हेतु गांव के धाकड़ व मीणा समाज के लोगों ने आपसी सहयोग से आर्थिक राशि एकत्र कर कार्य प्रारंभ कराया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही मीणा समाज के सात आठ व्यक्ति झूठी शिकायतें कर निर्माण कार्य में अनावश्यक बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे गांव में अशांति का माहौल बन रहा है। उनका कहना है कि यह निर्माण समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है, जिससे सभी समाजों को लाभ मिलेगा, लेकिन कुछ लोगों की व्यक्तिगत रंजिश के चलते निर्माण कार्य रुकवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

रूपपुरा ग्रामवासी पहुंचे बेगूं उपखंड कार्यालय


ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से इन व्यक्तियों को पाबंद करने की मांग की, ताकि निर्माण कार्य निर्विघ्न रूप से पूर्ण हो सके और गांव की एकता एवं सामाजिक सौहार्द बना रहे। एसडीएम मनस्वी नरेश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर