Explore

Search

July 2, 2025 12:06 pm

इंजिनियर हत्याकाण्ड में गिरफ्तार आरोपी वीर सिंह की सहयोगी व मृतक की पत्नि सोनिया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। अवैध संबंध के चलते निम्बाहेड़ा कस्बे में निवास कर रहे भीलवाड़ा जिले के दांतड़ा बांध थाना आसींद निवासी आरयूडीआईपी इंजीनियर की हत्या के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने हत्याकाण्ड में गिरफ्तार आरोपी वीरसिंह मीणा की सहयोगी व मृतक की पत्नि को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा में हुई इंजीनियर की हत्या की घटना को मददेनजर हत्या कर लाश कुएं में डालने की वारदात में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर पकडने के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर मीणा व थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा सजंय शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक कन्हैयालाल, एएसआई जुल्फकार खां, सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल हरविन्द्र सिंह, महावीर सिंह, कांस्टेबल रामचन्द्र, प्रमोद कुमार, रामकेश, महिला कांस्टेबल राजबाला व स्नेहलता की विशेष टीम द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए लाश कुंए में डालने वाला मुख्य आरोपी वीरसिंह मीणा को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी वीरसिंह मीणा की सहयोगी व प्रेमिका एवं मृतक मोतीलाल की पत्नि सोनिया बलाई को गिरफ्तार किया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर