Explore

Search

July 2, 2025 8:41 am

वाहन चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 13 अप्रेल को निम्बाहेड़ा कस्बे से राजकुमार डूंगरवाल की इलेक्ट्रिक स्कूटी अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट अश्विन कुमार जैन ने थाने पर दी, जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई देवेन्द्र सिंह के जिम्मे किया गया। शीघ्र घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर मीणा द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, राकेश कु‌मार, मुखराम, विजय सिह द्वारा नाकाबंदी करते हुए आरोपी सुरज लौहार पुत्र उमेश लौहार उम्र 20 साल निवासी सपना होटल के पीछे निम्बाहेड़ा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ व अमान पुत्र फारूक मेव उम्र 19 साल निवासी पुरानी ईदगाह के पास नूर महल रोड निम्बाहेड़ा हाल वाम नगर निम्बाहेड़ा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जिला चितौडगढ के कब्जे से चोरी गई इलेक्ट्रिक स्कूटी मिली, जिसे जब्त कर दोनों आरोपियों सुरज लौहार व अमान मेव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से थाना सर्कल से चोरी हुए अन्य प्रकरणों के माल के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर