राजसमन्द। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 122 वां कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल एवं मन की बात कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रदीप खत्री के सानिध्य में भाजपा पदाधिकारियों के साथ सुनी ।
जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि प्रत्येक महिने के आखिरी रविवार को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम देश वासियों के साथ करते है जिसमे देश के विभिन्न राज्यो के अलग अलग विषयो पर बात करते है यह 122 वा मन की बात कार्यक्रम ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद पहला कार्यक्रम था जिसमे विभिन्न विषयों पर बात की गई । इस अवसर पर बंशी लाल खटीक,भानु पालीवाल, महेश पालीवाल, प्रकाश रांका, अशोक रांका ,मुरारी आशिया ,प्रवीण जोशी , प्रमोद गौड़ , नर्बदा शंकर पालीवाल , खुशकमल कुमावत , नंदू पालीवाल,गर्वित पालीवाल सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़