बड़ीसादड़ी। 5 जून 2025 को पर्यावरण संरक्षण एवम् पर्यावरण के प्रति जन जागृति पैदा करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है इसी उपलक्ष में बड़ी सादड़ी विधानसभा यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई की ओर से ऑनलाइन पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को क्रमश 500 (1st) 251 (2nd) एवं 151 (3rd) रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा साथ ही प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जिला प्रवक्ता राव दिनेश सिंह खरदेवला ने सभी से अनुरोध किया है कि पर्यावरण के प्रति अपनी सजकता को दिखाते हुए सभी इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेवें।
यह पोस्टर की फोटो अथवा निबंध की पीडीएफ दिनांक 5 जून 2025 शाम 6:00 बजे तक अपने पूरे परिचय के साथ भेजे
इस हेतु एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने कुछ संपर्क सूत्र भी जारी किए।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़