चित्तौड़गढ़। खिदमत सोसायटी के प्रवकता सय्यद सलामत अली ने बताया की खिदमत सोसायटी के अध्यक्ष कोसर रब्बानी के नेतृत्व में पैगम्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली शर्मिष्टा नामक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर के खिलाफ आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गहरा आक्रोश जताया। खिदमत कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने हाथो पर काली पट्टी बांदकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।


यह ज्ञापन कोसर रब्बानी की अगुवाई में सौंपा गया जिसमें सर्मिष्ठा नाम की महिला द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर की गई गुस्ताखी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। कोसर रब्बानी ने अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में कहा कि इस्लाम के आखि़री पैग़ंबर की शान में गुस्ताखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ऐसे तत्व समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई ज़रूरी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सर्मिष्ठा के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए और सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट को हटाया जाए जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हों। इस मौके पर कई समाज जन उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़