भीलवाड़ा। आज के इस होडाहोड और दिखावे के दौर में माता-पिता अपने बच्चों को सरकारी स्कूल के बजाय निजी स्कूलों में पढ़ने के लिए तत्पर रहते हैं लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणामों में सवाईपुर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि अगर पढ़ने की लालसा और इच्छा शक्ति हो तो सरकारी स्कूल निजी स्कूल से काफी बेहतर है। इसी स्कूल के एक छात्र ने तो सबसे अधिक कठिन माने जाने वाले विषय गणित में 100 में से 100 अंक हासिल कर अपनी बुद्धि का लोहा मनवा दिया है।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर की प्रधानाचार्य डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर (पीईईओ) ने बताया कि वर्तमान दौर में माता-पिता का रुझान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की ओर रहता है और वह इसके लिए निजी विद्यालयों को विकल्प मानते हैं जबकि ऐसी धारणा बिल्कुल गलत है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलो में जो शिक्षक नियुक्त किए जाते हैं वह कठिन प्रतियोगी परीक्षाएं पास करने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं फिर सरकार उनको सरकारी स्कूलों में पद स्थापित करती है,अर्थात सरकारी विद्यालयों के शिक्षक छलनी में छनकर आते हैं जबकि निजी विद्यालयों में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद ही उन्हें शिक्षक लगा दिया जाता है। निजी विद्यालयों में केवल दिखावा है जबकि सरकारी विद्यालय में सरकार अच्छे शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को कई तरह की सुविधाएं भी प्रदान करती है और अध्ययन करने की लालसा और पढ़ने की जिज्ञासा हो तो सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी आसमान छू लेते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में भी ऐसे विद्यार्थियों की कमी नहीं है बस उन्हें तराशने, मार्गदर्शन और दिशा देने की जरूरत है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के घोषित किए गए परिणाम में सामने आया है। जब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान विषय में विद्यालय के छात्र अरविंद तेली ने 91% कला संकाय में विद्यालय की छात्रा अनिषा कुमारी मीणा ने 89% छात्र भंवर लाल गाडरी ने 88.20% छात्रा प्रियांशी सेन ने 87.20% अंक हासिल ही नही किए वरन भूगोल विषय में 100 अंक में से 100अंक हालिस किए तथा छात्र राहुल जाट ने 87% अंक हासिल किए इसी तरह कृषि संकाय में छात्र अमित शर्मा ने 88% अंक हासिल किए तथा दसवीं बोर्ड के परिणाम में विद्यालय की छात्रा मनभर सुथार ने 88.67%, छात्र दीपक जाट ने 87.17% और छात्र नवीन कुमार रेगर ने 86.5% अंक हासिल किए, छात्र नवीन कुमार रेगर ने तो सबसे कठिन माने जाने वाले गणित विषय में 100 में से 100अंक प्राप्त कर अपनी बुद्धि का लोहा मनवा दिया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने बताया कि इस सत्र में जो थोड़ी कमी रही है उसे आने वाले नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ से ही पूरी करने की पूरी कोशिश की जाएगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र से और होनहार विद्यार्थी उभर कर आए।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़