प्रतापगढ़। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार, 31 मई को गौतमेश्वर महादेव मंदिर अरनोद में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास सांय 5:40 बजे “एयर स्ट्राइक” की सूचना पर किया गया, जिसमें राहत एवं बचाव कार्यों की विभागीय प्रतिक्रिया और समन्वय की वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया। जैसे ही एयर स्ट्राइक की सूचना मिली, सभी संबंधित विभागों को तत्काल सूचित किया गया। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया एवं एसपी विनीत कुमार बंसल और एडीएम विजयेश कुमार पंड्या सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए । साथ ही फायर ब्रिगेड, पुलिस, चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, बिजली, नगर परिषद सहित अन्य विभागों की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू किया। फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने की कार्रवाई की गई, जबकि चिकित्सा विभाग की टीमों ने घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। आपदा प्रबंधन की टीम ने मंदिर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के साथ-साथ सभी स्थानों की गहन तलाशी ली ताकि कोई व्यक्ति घायल अवस्था में पीछे न रह जाए।


मंदिर के श्रद्धालुओं को समय रहते बाहर निकाल लिया गया था, जिससे उन्हें किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। मॉक ड्रिल के पश्चात जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों के साथ बैठक कर संपूर्ण कार्रवाई की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा कभी पूर्व सूचना देकर नहीं आती, ऐसे में सभी विभागों को तत्पर, सजग और समन्वित रहना आवश्यक है।
मॉक ड्रिल में एएसपी पर्वत सिंह, सीएमएचओ डॉ. जीवराज मीणा, पीएमओ धीरज सेन सहित आपदा प्रबंधन, नगर परिषद, बिजली, चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा आदि विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़