Explore

Search

July 2, 2025 9:31 am

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद राजेंद्र सिंह को किया नमन

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह चौहान की 24वीं शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव स्थित शहीद स्मारक पर 2 जून सोमवार को सेना के जवानों सहित परिवारजन ग्रामीण जन जन प्रतिनिधि आमंत्रित अतिथि मित्रगण मीडिया कर्मी सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पहुंच शहीद राजेंद्र सिंह चौहान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके बलिदान पर नमन किया। शहीद की वीरांगना लीला कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून 2001 को उड़ी सेक्टर में दुश्मनों से लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले राजेंद्र सिंह चौहान के शहादत दिवस पर पैतृक गांव राजेंद्र सिंह नगर स्थित शहीद स्मारक पर प्रतिवर्ष 2 जून को शहादत दिवस पर उनको नमन किया जाता है इसी क्रम में सोमवार 2 जून को शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में सेना के जवानों के द्वारा गॉड ऑफ ऑनर के साथ शहीद वीरांगना लीला कंवर के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह भदेसर प्रधान सुशीला कंवर सरपंच संजना कंवर सहित पटवारी एवं सचिव पहुंचे।

निर्धारित समय पर सरकारी अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर कार्यक्रम देरी से प्रारंभ हुआ। शहीद स्मारक पर शहीद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात सहित स्मारक स्थित सभा भवन में श्रद्धा सुमन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं के द्वारा अपने विचार व्यक्त कर शहीद को नमन किया गया कार्यक्रम के दौरान शहीद राजेंद्र सिंह नगर विद्यालय के कक्षा 8 कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के टॉपर रहे होनहार विद्यार्थियों का प्रशंसा पत्र एवं शील्ड के साथ उपखंड अधिकारी के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सहित स्मारक पर सांसद चंद्रप्रकाश जोशी एवं आमंत्रित अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया एवं प्रतीकात्मक रूप से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
भदेसर उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, भदेसर प्रधान सुशीला कंवर, पूर्व प्रधान गोविंद सिंह शक्तावत, गंगरार पूर्व प्रधान शक्ति सिंह शक्तावत, उप प्रधान प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, पूर्व प्रधान तेजपाल रेगर, जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट, भादसोड़ा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक लड्ढा, भदेसर पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, इंटक नेता घनश्याम सिंह राणावत, आक्या सरपंच संजना कंवर, नाहरगढ़ सरपंच सोसर देवी, बानसेन सरपंच कन्हैया दास वैष्णव, मंडफिया पूर्व सरपंच जानकीदास वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कंवरलाल गुर्जर, मंडफिया मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, समाजसेवी प्रकाश लिटिल भट्ट, प्रदीप लड्ढा, सागर सोनी, हर्षवर्धन सिंह रूद्, शक्ति सिंह चरपोटिया, भेरूलाल सोनी, धनराज गाडरी, शंभू लाल जाट, भेरूलाल सोनी, पवन तिवारी, राधेश्याम आचार्य, अशोक अग्रवाल, श्रीनिवास लड्ढा, खुमान सिंह राव, भूतपूर्व सैनिक गोपाल सिंह शेखावत, वंदे मातरम फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव भावेश बम, मनीष जैन, मादड़ी से मान सिंह, हेल्पिंग हेड फॉर योर के हसन अली बोहरा, शांतिलाल सुथार, 5 महार बॉर्डर्स के सूबेदार बुद्धा राम हवलदार जेठु सिंह, 1890 रॉकेट रेजीमेंट के नायब सूबेदार सुरजन सिंह, लास नायक सोनू यादव, लांस नायक शाहरुख खान, घनर विवेक, घनर सुमित, चित्तौड़गढ़ जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी, पूर्व सैनिक गोपाल सिंह ,सुरेश रावल शंकर सिंह राणावत शहीद स्मारक समेत कई सदस्य गण व ग्रामीणजन, परिवारजन एवं मित्रगण पहुंचे एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर