Explore

Search

July 2, 2025 9:34 am

विद्युत विभाग की लापरवाही, टूटे पोल से बह रहा करंट

गंगरार। गंगरार पंचायत समिति के खारखंदा गांव में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही हैं, जहां पर आंधी की चपेट में आकर टूटे बिजली के खंभे में पिछले 10 दिनों से करंट प्रवाहित हो रहा है। गनीमत रही कि अभी तक कोई हादसा नही हुआ। आबादी के बीच लटके इन तारों में करंट प्रवाहित होने से बारिश के दौरान ग्रामीणों और जानवरों में करंट लगने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा विभाग के आला अधिकारियों को इस बारे के कई बार सूचित किये जाने के बावजूद अभी तक विभाग द्वारा इसे दुरुस्त नहीं किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इससे किसी भी घटना के घटित होने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी और जल्द इसे दुरुस्त नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर को परिवाद देकर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आंदोलन किया जाएगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर