Explore

Search

July 2, 2025 1:35 am

बेगूं में खरीफ फसल हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन, जैविक खेती एवं उन्नत तकनीकों पर दिया मार्गदर्शन

बेगूं। आगामी खरीफ सीजन को मध्य नजर रखते हुए कृषि विभाग बेगूं सहायक कृषि अधिकारी एवं बी टी टी कन्वीनर बेगूं द्वारा किसानों की खरीफ फसलों हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बड़ोदिया महादेव मंदिर प्रांगण सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान सौ किसानों ने भाग लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपनिदेशक एवं आत्मा परियोजना निर्देशक डॉक्टर पी सी वर्मा द्वारा किसानों को बताया गया कि आने वाले खरीफ सीजन में सभी किसान भाई बुवाई के लिए आवश्यक बीज एवं खाद का प्रबंध बुवाई से पूर्व सुनिश्चित कर लेवे।

साथ ही डॉक्टर वर्मा द्वारा बताया गया कि अगर बुवाई के समय डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं हो तो किसान भाई इसकी उपलब्धता की इंतजार ना करते हुए तीन बैग सिंगल सुपर फास्फेट एवं एक बैग यूरिया का उपयोग करके अपनी बुवाई को पूर्ण कर लेवे एवं अपनी फसल को लेट होने से बचावे। किसान द्वारा तीन बैग सिंगल सुपर फास्फेट एवं एक बैग यूरिया का उपयोग में लिया जाता है तो उसकी लागत भी काम आती है एवं किसान को सल्फर एवं कैल्शियम जैसे पोषक तत्व अतिरिक्त रूप में मिलते हैं जो की तिलहनी फसलों जैसे की मूंगफली के लिए आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जिससे मूंगफली की पैदावार में बढ़ोतरी होती है।
साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ही सहायक निदेशक कृषि विभाग बेग श्री शंकर लाल जाट द्वारा किसानों को जैविक खेती करने हेतु प्रेरित किया गया एवं किसानों को बताया गया कि वर्तमान में समय की मांग के अनुसार जैविक खेती करना किस के लिए अनिवार्य हो गया है। इससे किसान का स्वास्थ्य लाभ भी रहेगा एवं किसान के लागत भी काम आएगी जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विभाग से बेगूं कृषि अधिकारी सोनिया कुमारी धाकड़, सहायक कृषि अधिकारी बेगूं हंसराज धाकड़, सहायक कृषि अधिकारी ठुकराई हेमराज धाकड़, एवं कृषि पर्यवेक्षक सोनू कुमार मीणा, सद्दाम हुसैन, गोपाल लाल, अनिता कुमारी मीणा, रामस्वरूप धाकड़, पूर्ति धाकड़, किरण धाकड़ आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर