Explore

Search

July 2, 2025 9:19 am

डूंगला पंचायत समिति क्षेत्र में उपचुनाव 8 जून को

चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति डूंगला के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14 ग्राम पंचायत चिकारड़ा एवं नोगांवा में उपचुनाव के 8 जून रविवार को मतदान होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार उपचुनाव के अवसर पर मतदान दिवस 8 जून रविवार को निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकारड़ा एवं नोगांवा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।


मतदान से पूर्व 48 घंटे तक क्षेत्र में रहेगा सूखा दिवस

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आलोक रंजन ने पंचायती राज संस्थाओं के अंतर्गत माह मई जून 2025 में होने वाले उपचुनावों के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आदेशानुसार संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों एवं उनके 5 किलोमीटर की परिधि में शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिन क्षेत्रों में मतदान 8 जून 2025 रविवार को प्रस्तावित है, उन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व अर्थात् 6 जून 2025 को शाम 5 बजे से 8 जून 2025 को शाम 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त, जहां पंच और सरपंच के चुनाव संपन्न हो रहे हैं,उन क्षेत्रों में यह प्रतिबंध मतगणना की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर