Explore

Search

July 2, 2025 9:39 am

प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में होंगे सहभागी

चित्तौड़गढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ’वंदे गंगा जल संरक्षण एवं जन अभियान’ का शुभारंभ 5 जून को प्रातः 8 बजे दुर्ग स्थित कालिका मंदिर, फत्ता तालाब परिसर से किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान सरकार की प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार एवं जिला प्रभारी सचिव रोहित गुप्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे। बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8 बजे कलश यात्रा एवं जल स्रोत पूजन से होगी, जिसके पश्चात जनसभा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत 5 से 20 जून तक जिला, उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी रूपरेखा अंतिम रूप दे दी गई है। इस अवसर पर जल संरक्षण, पर्यावरण संवर्धन एवं जन सहभागिता को प्रोत्साहित करने वाले जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। कलक्टर ने आमजन से आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

जिला कलक्टर आलोक रंजन अधिकारियों के साथ ली बैठक

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रविंद्र मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित संबंधित  विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लव कुश वाटिका का वर्चुअल लोकार्पण

वन विभाग द्वारा विकसित की गई लव कुश वाटिका, मोहर मंगरी, चित्तौड़गढ़ का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 5 जून को प्रातः 10 बजे किया जाएगा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर