Explore

Search

July 1, 2025 10:13 pm

गणेश नाथ हत्याकांड के मामले में तीन महिला आरोपियों को जेल भेजा

राशमी। थाना क्षेत्र के नंगपुरा में गत बुधवार मध्य रात्रि में हुए गणेश नाथ हत्याकांड के मामले में नामजद 13 में से तीन महिला आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बताया कि मृतक गणेश नाथ की पत्नी रेखा नाथ ने घटना को लेकर चार महिलाओं सहित 13 जनों के खिलाफ अपने पति की हत्या का मामला थाने में दर्ज करवाया था। जिसमें अनुसंधान के दौरान पुलिस ने महिला आरोपी नंदू बाई पत्नी नंद सिंह रावत श्याणी देवी पत्नी बालू सिंह रावत तथा कृष्णा पत्नी प्रभु सिंह रावत को गिरफ्तार कर रविवार को अवकाश कालीन न्यायालय गंगरार में पेश किया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर